AIIMS and Mekahara

राजधानी में और 9 कंटेनमेंट जोन घोषित

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रही है, वहीं दूसरी ओर एम्स और मेकाहारा में अब कोरोना मरीजों से वेंटिलेटर बेड पूरी तरह से भर चुके हैं। इसके अलावा राज्य के सरकारी अस्पतालों में भी करीब-करीब सभी बेड भर चुके हैं। इस संबंध में रायपुर की सीएमएचओ मीरा बघेल ने कहा कि राजधानी रायपुर में कोरोना की स्थिति बेहद भयावह होती जा रही है, सावधानी बरतेंगे तो बेड की मारामारी से बच सकते हैं।