All Society Seminar organized on the 350th Martyrdom Centenary at Khalsa School Raipur

खालसा स्कूल रायपुर में 350वीं शहीदी शताब्दी पर आयोजित हुई सर्व समाज संगोष्ठी

रायपुर (खबरगली) श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी शताब्दी वर्ष के अवसर पर रायपुर स्थित खालसा स्कूल के माता सुंदरी हॉल में सर्व समाज संगोष्ठी छत्तीसगढ़ की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहकार्यवाह श्री राममदत्त चक्रधर ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि - “शौर्य और क्षमा के अद्भुत संयोजन से ही श्री गुरु तेग बहादुर जैसे महान व्यक्तित्व का निर्माण होता है।” उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, तपस्या, धर्म रक्षा और