अनुषा श्रीवास्तव

रायपुर (khabargali) फूलोदेवी नेताम के आदेशानुसार एवं राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष माननीय नेट्टा डिसूजा मैडम की अनुशंशानुसार प्रभारी सुनीता सहरावत एवं महासचिव (कार्यालय प्रभारी ) श्रीमती उषा रज्जन श्रीवास्तव के आदेश से प्रदेश महिला कांग्रेस की नयी कार्यकारणी घोषित की गयी एवं 90 विधानसभा के प्रभारी की भी नियुक्ति की गयी।