and the entire complex will be illuminated by solar energy. Chhattisgarh Raipur Cg hindi Khabargali

रायपुर (ख़बरगली) प्रमुख धार्मिक आयोजनों का केंद्र महादेवघाट अब धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में पहचाना जाएगा। रंग-रोगन करके यहां के मंदिरों को नया स्वरूप दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रवेश के दोनों रास्तों पर भव्य स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। नगर निगम ने इस स्थल को 20 करोड़ रुपए खर्च करके धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है।

नगर निगम ने नगरोत्थान योजना के तहत खारुन नदी के तट पर स्थित प्राचीन हटकेश्वरनाथ शिवालय के आसपास के मंदिरों को रंग-रोगन करके आकर्षक स्वरूप देने की योजना बनाई है।