मॉल और धार्मिक स्थलों को खोलने के फैसला गलत..लॉकडाउन फिर से लागू करना पड़ सकता है
नई दिल्ली (khabargali) भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. शनिवार को संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2,36,657 तक पहुंच गया. वहीं इस संक्रमण से देश भर में 6,642 मरीजों की मौत हो चुकी है. लगातार मरीज और संक्रमण से मौत हो रही है. पिछले सात दिनों 62 हजार से ज्यादा नए केस और 16 सौ से ज्यादा मौत हुई है.देश मे कुल मामले के 26.57% केस पिछले सात दिनों में सामने आए हैं.