रायपुर (khabargali) रायपुर से अभनपुर के चलने वाली मेमू ट्रेन का जल्द ही रेलवे द्वारा राजिम तक विस्तार किया जाएगा। फिलहाल यह मेमू ट्रेन रायपुर से अभनपुर तक 37 किलोमीटर की दूरी तय 1.20 मिनट में तय करती है। इससे प्रतिदिन सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलती है। इसके राजिम तक विस्तार किए जाने से उस क्षेत्र के लिए लोगों को रायपुर तक आने जाने में सुगमता होगी।
- Today is: