आयकर विभाग

कांग्रेस सांसद साहू के घर भी जारी है नोटों की गिनती

नई दिल्ली/भुवनेश्वर (khabargali)

देश में किसी भी जांच एजेंसी द्वारा की गई एकल कार्रवाई में अब तक की सबसे अधिक जब्ती का मामला बेहद चर्चा में है। आयकर विभाग का मानना है कि यह बेहिसाबी नकदी है और व्यापारिक समूह, विक्रेताओं और अन्य द्वारा देशी शराब की नकद बिक्री से अर्जित की गई है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी कि ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ आयकर विभाग के छापों में अब तक बरामद नकदी 300 करोड़ रुपये के पार हो गई है, नोटों की गिनती अभी तक जारी है।