Balabhadra and Subhadra ji will remain in seclusion for 15 days with Raj Snan

रायपुर (खबरगली) आज स्नान पूर्णिमा पर 108 पवित्र कलशों से हुए 'राज स्नान' के साथ ही अब भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी 15 दिनों तक 'अनासर' यानी एकांतवास में रहेंगे। इस अवधि में मंदिर के पट बंद रहेंगे और आम श्रद्धालु भगवान के दर्शन नहीं कर सकेंगे। राजधानी के शंकर नगर (गायत्री नगर) स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में आज स्नान पूर्णिमा पर भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी का भव्य महा स्नान अनुष्ठान सम्पन्न हुआ।