बूढा तालाब स्थित डे भवन

1877 से 1879 तक रहे रायपुर के इस घर व परिवेश में

रायपुर (khabargali) आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है। उल्लेखनीय है स्वामी विवेकानंद के किशोर काल का दो महत्वपूर्ण वर्ष रायपुर में व्यतीत हुए। वे 1877 से 1879 तक रायपुर के बूढा तालाब स्थित डे भवन में रहे। आज बूढा तालाब स्वामी विवेकानन्द सरोवर के नाम से जाना जाता है। उल्लेखनीय है वरिष्ठ पत्रकार वसन्त वीर उपाध्याय ने उनके रायपुर स्थित उस भवन पर जा कर उन स्मृतियों को कैमरे में क्लिक किया जहां नरेंद्र रहते थे। यही नरेंद्र आगे चल कर स्वामी विवेकानंद के नाम से प्रसिद्ध हुए।