became the world's No. 1 player in Under-19

ओलंपिक मेडलिस्ट साइना और सिंधु भी नहीं कर सकीं ऐसा

नई दिल्ली (khabargali) गुजरात के मेहसाणा की रहने वाली 16 साल की बैडमिंटन स्टार और जूनियर कैटेगरी की शटलर तसनीम मीर ने वो कर दिखाया है, जो अब तक जूनियर खिलाड़ी रहते हुए ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने भी नहीं किया. तसनीम अंडर-19 की वुमन्स सिंगल्स कैटेगरी में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी बन गई हैं. तसनीम यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली जूनियर महिला खिलाड़ी बन गई हैं. जूनियर वर्ल्ड रैंकिंग 2011 में शुरू हुई, तब साइना इसमें इलिजिबल नहीं थीं.