Bhagwat Mahapuran week is going on in the Mahamaya temple premises of the capital

रायपुर (खबरगली)राजधानी के महामाया मंदिर प्रांगण में चल रहे भागवत महापुराण सप्ताह में कथा के चौथे दिन व्यास पीठ से स्वामी राघवाचार्य ने बताया कि कल्याण का एक ही उपाय है सत्संग। जब भगवान की विशेष कृपा होती है तो जीव को सत्संग का सौभाग्य प्राप्त होता है। संस्कृति चक्र में जीव के भ्रमण को देखकर अपने कर्मों के स्वरूप विविध योनियों में दुख पाते हुए देखकर भगवान के हृदय में जब करुणा उत्पन्न होती है, तो भगवान ऐसी कृपा करते हैं कि उस जीव को सत्संग मिले। और सत्संग में आकर वो भगवान की महिमा को सुनकर संसार की असारता को सुनकर, सार तत्व भगवान हैं, इस बात को समझकर भगवान का