Bodies of 13 Naxalites recovered so far in Bijapur encounter

बीजापुर (khabargali) जिले के नक्सल प्रभावित गंगालूर क्षेत्र के कोरचोली के जंगल में मंगलवार को हुए मुठभेड़ में तीन और नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। आज सुबह जवानों की सर्चिंग के बाद नक्सलियों के तीन शव और मिले। बीजापुर मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को नक्सलियों के लड़ाकू दस्ता कंपनी नंबर दो के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से पहले खेप में 10 नक्सलियों के शव सहित एक लाइट मशीन गन, बैरल ग्रेनेड लांचर और अन्य हथियार व गोला-बारूद मिला था। मुठभेड़ में कई बड़े नक्सलियों के भी मा