Build New India program

दिल्ली (khabargali) समाजसेवी जुनैद ढेबर का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सम्मान किया। एक निजी चैनल के बिल्ड न्यू इंडिया कार्यक्रम में जुनेद शिरकत कर रहे थे। दरअसल समाज सेवा के क्षेत्र में जुनैद के कामकाज की फेहरिस्त काफी लंबी है। रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल अंबेडकर अस्पताल में 365 दिन मरीज के परिजनों को मुफ्त में भोजन कराया जाता है। " दादा की रसोई" नाम से इस भोजनालय का संचालन जुनैद बीते ढाई साल से कर रहे हैं । इसके अलावा अपने प्रतिष्ठान वेनिंगटन कोर्ट होटल में समाज के लिए कई कार्यक्रम लेकर भी सामने आए। केरल की बाढ़ में बाढ़ प्रभावितों के लिए अपने मु