Bulldozer runs on illegal chowpatty adjacent to Salem School

छात्रोंओं का विरोध प्रदर्शन ने दिखाया असर

सालेम स्कूल की दीवार तथा एनआईटी के पास एवं निगम के अन्य क्षेत्रों में अवैध कब्जे हटाए गये

रायपुर (khabargali) राजधानी के सालेम स्कूल की चारदीवारी बसे लगी चौपाटी के चलते आए दिन हो रही छात्र-छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहारों की घटनाओं को लेकर स्कूल के छात्रोंओं द्वारा हड़ताल और प्रबंधन द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद मंगलवार को कलेक्टर डॉ भुरे के निर्देश पर नगर निगम ने फौरी कार्रवाई करते हुए लॉव-लश्कर के साथ वहां बनी अवैध चौपाटियों को बेदखल कर दिया। फिलहाल इनका व्यवस्थापन कहां किया जाएगा यह अभी तय नही