छात्रोंओं का विरोध प्रदर्शन ने दिखाया असर
सालेम स्कूल की दीवार तथा एनआईटी के पास एवं निगम के अन्य क्षेत्रों में अवैध कब्जे हटाए गये
रायपुर (khabargali) राजधानी के सालेम स्कूल की चारदीवारी बसे लगी चौपाटी के चलते आए दिन हो रही छात्र-छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहारों की घटनाओं को लेकर स्कूल के छात्रोंओं द्वारा हड़ताल और प्रबंधन द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद मंगलवार को कलेक्टर डॉ भुरे के निर्देश पर नगर निगम ने फौरी कार्रवाई करते हुए लॉव-लश्कर के साथ वहां बनी अवैध चौपाटियों को बेदखल कर दिया। फिलहाल इनका व्यवस्थापन कहां किया जाएगा यह अभी तय नही
- Read more about सालेम स्कूल से लगी अवैध चौपाटी पर चला बुलडोजर
- Log in to post comments