Bulldozer runs on illegal construction of accused in Surajpur

सूरजपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहनाज शेख और बेटी आलिया शेख की जघन्य हत्या के मुख्य आरोपी कबाड़ी कुलदीप साहू और उसके परिवारजनों के आधा दर्जन से अधिक अवैध मकानों, प्रतिष्ठानों पर आज सोमवार को अलसुबह पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू की। बड़ी संख्या में जवानों की मौजूदगी के साथ संबंधित इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। आज सुबह जब लोग सोकर उठे तो कार्रवाई का पता चला। नगर पंचायत द्वारा संबंधितों को पूर्व में ही इस संबंध में नोटिस जारी किया गया था। शासन के निर्देश पर प्रशासन ने