Central team has already returned after doing all the investigation

मुख्यमंत्री भूपेश का पलटवार, कहा- सिर्फ चुनावी आरोप लगाने आए...केंद्र की टीम पहले ही सारी जांच करके लौट चुकी

रायपुर(khabargali) केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने अचानक छत्तीसगढ़ आकर एक प्रेस कांफ्रेस की और धान,चावल के मुद्दे पर राज्य सरकार पर गंभीर आऱोप लगाए। उनके आरोप का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मुद्दा विहीन भाजपा का यह चुनावी प्रलाप है।