छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष  अमरजीत छाबड़ा

रायपुर (खबरगली) राजधानी रायपुर में शनिवार को सुबह अल्पसंख्यक आयोग की ओर से आयोजित वीर बाल रैली में 5 हज़ार छात्र जुटे। रैली में सिख परंपरा की वीरता को दर्शाती गतका जैसी साहसिक गतिविधियों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं प्रेरणादायी झांकियों ने उपस्थित जनसमूह को भावनात्मक स्तर पर जोड़ा। इस भव्य रैली में लगभग 5,000 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं, स्काउट-गाइड एवं एनसीसी कैडेट्स ने सहभागिता की। सीएम विष्णु देव साय तेलीबांधा मरीन ड्राइव से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।