Chaubey Colony Swami Atmanand Sarovar

भाजपा पार्षदों ने जब्त करवायी निर्माण सामग्री,चेतावनी भी दी

रायपुर (khabargali) रायपुर नगर निगम के अंतर्गत कितना बड़ा भी गोलमाल हो जाए वो कम ही है,ताजा मामला ये है कि चौबे कॉलोनी स्वामी आत्मानंद सरोवर (करबलातालाब) को सौंदर्यीकरण के नाम पर तालाब के एक ओर के पाथवे को बन्द कर तालाब को पाटे जाने की शिकायत मिलने पर भाजपा पार्षद दल नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के नेतृत्व में आज 12 बजे स्पाट पर पहुँच कर जोन आयुक्त और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को मौके पर ही बुलाया।