Chennai and Lucknow

13 सट्टेबाजों सहित सट्टा मशीन, 69 मोबाइल, 7 लैपटॉप, 5 एलईडी टीवी, 4 कीबोर्ड एक प्रिंटर धराए

चेन्नई और लखनऊ की टीमों के मैच पर खिला रहे थे सट्टा

रायपुर (khabargali) आईपीएल मैच का इंतजार सिर्फ क्रिकेट प्रेमी ही नहीं करते इन मैचों में सट्टा खेलने और खिलाने वाले करते हैं। देश विदेश में आईपीएल के दौरान हर साल बड़े पैमाने पर सट्टा चलता है कई आरोपी पकड़े भी जाते है। राजधानी रायुपर में एक बार फ़िर सटोरियों का गैंग पकड़ाया है। शुक्रवार को इसी मामले का खुलासा रायपुर की पुलिस ने किया।