Chhattisgarh Film Folk Art and Mini Theatre Cooperative Society CFLMT was formed at the state level

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ फिल्म लोककला एवं मिनी थिएटर सहकारी समिति (CFLMT) का प्रदेश स्तर में गठन हुआ है। संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष अमित परगनिहा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों , बोली भाषा एवं फिल्म के विकास के लिए अपने विशेष उद्देशों की राष्ट्रीय एवं छत्तीसगढ़ स्तर की प्रथम सहकारी समिति का गठन हुआ है छत्तीसगढ़ के 40000 से भी अधिक लोककलाकारों की आर्थिक स्थिति सुधारने एवं फिल्मों के विकास में सराहनीय कदम है ।जिसके माध्यम से अगले 3 वर्षों में लगभग 25 मिनी थिएटर का निर्माण ब्लॉक स्तर और छोटे कस्बों में किया जाएगा, जिसका संचालन कलाकारों द्वारा होगा और ल

Tags