Children of Mona School Sarangarh created a buzz in the National Level Pranavam Festival

गुरु वशिष्ठ सम्मान से सम्मानित हुई तोषी गुप्ता

सारंगढ़ (khabargali) राष्ट्रीय स्तर के नृत्य व संगीत प्रतियोगिता, प्रणवम महोत्सव में मोना स्कूल के 32 छात्राओं ने अपनी भागीदारी निभाई और ढेरों ईनाम जीते। साईं नृत्य निलयम बिलासपुर द्वारा आयोजित तृतीय प्रणवम महोत्सव में देश भर के 10 राज्यों से 1050 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रणवम महोत्सव में भरतनाट्यम, कत्थक, कुचिपुड़ी, ओडिसी, हिन्दीस्तानी संगीत, कर्नाटक संगीत, विभन्न वाद्य यंत्रों के शास्त्रीय, अर्धशास्त्रीय, लोक, पश्चिमी, हिंदुस्तानी , कर्नाटक संगीत की 22 श्रेणियों में नृत्य और संगीत की प्रतियोगित