Controversial leader Sarju Tekam who said

आदिवासी नेता टेकाम के घर मिली नक्सल सामग्री

मानपुर-मोहला (khabargali) पिछले साल मानपुर में मंच से भाजपा को खुलेआम धमकी देने वाले विवादित आदिवासी नेता सुरजू टेकाम को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। पुलिस को सरजू टेकाम के नक्सल कनेक्शन की सूचना मिली थी। जानकारी के मुताबिक़ सुरजू टेकाम नक्सलियों को सामानों की सप्लाई करता था। जिसके बाद अब टेकाम को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। टेकाम के ग्राम कलवर के घर से नक्सली पर्चा, नक्सली साहित्य, बारूद, कोर्डेक्स वायर,डेटोनेटर,बैटरी बरामद किया गया है। वही सुरजू टेकाम की गिरफ्तारी के बाद बड़ी संख्या में ग्राम