Cosmetic and Reconstructive Surgeon Dr. Sunil Kalda at Kalda Burn and Plastic Cosmetic Surgery Center

गंभीर जले हुए मरीजों को जीवनदान मिल सकेगा

रायपुर (khabargali) पचपेढ़ी नाका, कलर्स माल के आगे स्थित कालड़ा बर्न एवं प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जरी सेंटर (एनएबीएच, छ.ग. शासन व छत्तीसगढ़ विधुत मंडल से मान्यता प्राप्त) को भारत सरकार व छत्तीसगढ़ शासन व्दारा 5 वर्ष के लिए स्कीन बैंक की मान्यता प्रदान की गई है। उक्त जानकारी देते हुए के कालड़ा हॉस्पीटल के संचालक व अंचल के प्रसिध्द कॉस्मेटिक व रिकन्स्ट्रटीव सर्जन डॉ. सुनील कालड़ा ने बताया कि हमारे यहां एसलूजिव स्कीन बैंक भी है जोकि संपूर्ण भारत में बहुत ही कम जगहों पर उपलध है।