crores of rupees found in a car of Raipur and in the diwan of L driver of Bhilai

रायपुर के एक कार में और भिलाई के एल ड्राइवर के दीवान में मिला करोड़ों रुपए

रायपुर (khabargali) ईडी ने 2 नवम्बर 2023 को रायपुर और भिलाई में छापेमारी कर 4.2 करोड़ कैश ज़ब्त किये और बैंक में जमा 10करोड़ फ़्रीज़ किये।मीडिया में आई खबरों के अनुसार  बताया जा रहा है कि ED को खुफिया जानकारी मिली ये पैसे चुनावों के लिये महादेव एप के प्रोमोटर की तरफ से दुबई से कुरियर के जरिये कार में भेजे जा रहे थे। एजेंसी को इस मामले में छत्तीसगढ़ सरकार के कुछ सरकारी अधिकारियों की भूमिका का शक है।