दो चरणों में रजत जयंती का आयोजन खबरगली This year Chhattisgarh completed 25 years of its establishment

रायपुर(khabargali) छत्तीसगढ़ के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती की तैयारी तेज हो गई है। प्रदेश में 176 दिन तक रजत जयंती समारोह की धूम दिखाई देगी। पहला चरण 15 अगस्त से 31 अक्टूबर 2025 तक होगा। इसमें 78 दिन शामिल है। दूसरा चरण 1 नंवबर से 6 फरवरी 2026 तक होगा। यह 98 दिन का होगा। इस दौरान गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी की थीम पर आयोजन होंगे।