डुप्लीकेट शाहरूख खान बिखेरेंगे अपना जलवा

सत्ती बाजार में गणेशोत्सव झांकी के दौरान मुंबई के डुप्लीकेट कलाकार और डांसर देंगे रंगारंग प्रस्तुति

रायपुर (khabargali) राजधानी के ‘रॉयल क्लब’ द्वारा सत्ती बाजार में परंपरागत रूप से विगत कई वर्षो से गणेशोत्सव की झांकी के दौरान मार्ग से निकलने वाली श्री मूर्ति, गणेशोत्सव समिति और श्रद्धालुओं का स्वागत करने भव्य मंच बनाया जाता है। है। रायल क्लब, सत्ती बाजार के अध्यक्ष राहुल तिवारी ने बताया कि इस वर्ष भी क्लब द्वारा गुरूवार की रात्रि को रंगारंग कायर्क्रम का आयोजन होने वाला हैं । इस भव्य आयोजन में मंबई से आए डुप्लीकेट कलाकार अिमताभ बच्चन और डुप्लीकेट