‘रॉयल क्लब’ के आयोजन में ‘अमिताभ-शाहरूख’ बिखेरेंगे अपना जलवा

Duplicate Amitabh Bachchan, duplicate Shahrukh Khan will spread their charm, Royal Club Satti Bazar, President Rahul Tiwari, Raipur, Chhattisgarh, Mumbai's duplicate artists and dancers will give a colorful performance during Ganeshotsav tableau in Satti Bazar, Ganpati immersion, Khabargali

सत्ती बाजार में गणेशोत्सव झांकी के दौरान मुंबई के डुप्लीकेट कलाकार और डांसर देंगे रंगारंग प्रस्तुति

रायपुर (khabargali) राजधानी के ‘रॉयल क्लब’ द्वारा सत्ती बाजार में परंपरागत रूप से विगत कई वर्षो से गणेशोत्सव की झांकी के दौरान मार्ग से निकलने वाली श्री मूर्ति, गणेशोत्सव समिति और श्रद्धालुओं का स्वागत करने भव्य मंच बनाया जाता है। है। रायल क्लब, सत्ती बाजार के अध्यक्ष राहुल तिवारी ने बताया कि इस वर्ष भी क्लब द्वारा गुरूवार की रात्रि को रंगारंग कायर्क्रम का आयोजन होने वाला हैं । इस भव्य आयोजन में मंबई से आए डुप्लीकेट कलाकार अिमताभ बच्चन और डुप्लीकेट शाहरूख खान अपनी प्रस्तुति देंगे। मुंबई से आए गायक कलाकार और डांस ग्रुप कायर्क्रम के विशेष आकर्षण के केन्द्र रहेंगे।

गौरतलब है कि गणपति विसर्जन के अवसर पर 19 सितंबर को शहर में 100 से अधिक झांकियों के निकलने की उमीद है। शारदा चौक से विसर्जन झांकियों की शुरुआत होगी। यहां हर समिति को विशेष नंबर दिए जाएंगे। झांकियां जयस्तंभ चौक, कोतवाली, सदर बाजार, सत्ती बाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती थाना चौक, लीली चौक, लाखे नगर चौक, सुंदरनगर, महादेव घाट, रिंगरोड चौक होते हुए रायपुरा स्थित महादेव घाट के विसर्जन कुंड तक जाएंगी।

Category