demerger has the potential to create $100 billion in each business cg news hindi news cg big news cg latest news khabargali

सक्ती {khabargali} सक्ती जिले के  वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कंपनी की 60वीं वार्षिक आमसभा में विकास के अगले चरण का विजन साझा किया। उन्होंनेे कंपनी का आकार दोगुना करने की दिशा में खास 3डी रणनीति डीमर्जर, डायवर्सिफिकेशन और डीलीवरेजिंग की विस्तार से जानकारी दी। डीमर्जर के जरिए वेदांता की कुछ इकाइयों गठन अलग-अलग कंपनियों के रूप में होगा। अग्रवाल का कहना है कि डीमर्जर से गठित हर इकाई में 100 बिलियन डाॅलर यानी लगभग 8,35,000 करोड़ रुपए की कंपनी बनने की क्षमता है।