धमतरी पूर्व महापौर एवं विश्व ब्राह्मण महिला प्रदेश अध्यक्ष अर्चना चौबे

ब्राम्हण समाज सभी समाज का उद्धार चाहता है : अर्चना चौबे

दुर्ग (khabargali) तीज महोत्सव पर जुटीं महिलाएंश्रीराजस्थानी गौड़ ब्राह्मण समाज महिला मंडल दुर्ग द्वारा सावन की तीज के अवसर पर महिलाओ ने शिवनाथ नदी रोड पर पंचवटी पैलेश में तीज मिलन सांस्कृतिक कार्यक्रम सावन का झूला एवं विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गयी। कार्यक्रम में महिलाओ द्वारा कठपुतली डांस सामूहिक राजस्थानी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा सावन तीज मिलन समारोह में सुलोचना शर्मा तीज क्वीन चुनी गई। तीज क्वीन प्रतियोगिता का खास आकर्षण रहा। सोलह श्रृंगार में सजी-धजी महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिये।<