धोखाधड़ी कर युवती से अपने पति की शादी कराने वाली महिला व पति गिरफ्तार

 बिलासपुर (खबरगली) धोखाधड़ी कर युवती को शादी के जाल में फंसा कर अपने पति की शादी कराने वाली मैरिज ब्यूरो की संचालिका चित्रा कुमारी और उके पति संजय कुमार चौधरी को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां उसे दोनों को जेल भेज दिया गया है।  सकरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता दमयंती विनोबा नगर, बिलासपुर में किराए के मकान में रहकर ब्यूटी पार्लर का काम करती है। वर्ष 2024 में विवाह हेतु उसके परिजनों ने गुरु घासीदास ग्रुप में उसका प्रोफाइल साझा किया था। इसके बाद सतनाम मैरिज ब्यूरो की संचालिका चित्रा कुमारी ने संपर्क कर संजय कुमार चौधरी का प्रो