el camarada B Sanyal

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ वामपंथी व ट्रेड यूनियन नेता कामरेड बी सान्याल का 21 जुलाई को 73 वर्ष की उम्र में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया l कल 22 जुलाई को आर डी ए कालोनी,टिकरापारा रायपुर स्थित निवास में प्रातः 11 बजे से उनका पार्थिव देह अंतिम दर्शन हेतु रखा जाएगा । यहां शोक सभा पश्चात दोपहर एक बजे उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास से मेडिकल कालेज रायपुर हेतु रवाना होगी l उनकी अंतिम इच्छानुसार उनका शरीर मेकाहारा में चिकित्सा छात्रों के शिक्षा एवं शोध कार्य हेतु दान किया जायेगा l