the fifth day of the Shukla Paksha of the month of Agahan i.e. Margashirsha

सियाराम के विवाह प्रसंग से गूंजा जैतूसाव मठ

विवाह पंचमी: आज के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का विवाह माता सीता से हुआ था

रायपुर (खबरगली) अगहन यानी मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि शुक्रवार को विवाह पंचमी के रूप में मनाया गया। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का विवाह माता सीता से हुआ था। हर साल इस दिन को भगवान राम और मां सीता की शादी की सालगिरह के रूप में मनाया जाता है। विवाह पंचमी के उपलक्ष्य में राजधानी रायपुर के प्राचीनत्तम जैतूसाव मठ में विवाह का पूरा प्रसंग रचा गया। हल्दी लगाने से लेकर ब