FIR against former CGPSC chairman Taman Sonwani and others

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी ) भर्ती घोटाले में फंसे पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी, पूर्व सचिव जीवन किशोर ध्रुव, परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य अफसरों और नेताओं पर बुधवार को ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि पद पर रहते हुए इन सभी ने भाई-भतीजों का बड़े पदों पर चयन कराया है।