Firing on habitual criminal outside Raipur Central Jail

पुलिस महकमे में हड़कंप...जांच में जुटी

रायपुर (खबरगली) रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर आदतन बदमाश पर सोमवार दोपहर को गोली चल गई। शेख साहिल जेल में बंद अपने भाई से मुलाकात कर बाहर आया था। इसी दौरान अज्ञात दो लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी। उसके गर्दन पर बुलेट धंसी है। शेख साहिल को रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केन्द्रीय जेल के बाहर आदतन अपराधी साहिल खान पर फायरिंग सोमवार दोपहर फायरिंग हो गई। घायल आदतन अपराधी को तत्काल अंबेडकर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। अचानक हुई इस घटना से जेल परिसर में खलबली मच गई। पुलि