former chairman CA Branch Raipur and former president of Income Tax Bar Association CA Chetan Tarwani

रायपुर (khabargali) पूर्व चेयरमेन सीए ब्रांच रायपुर और आयकर बार एसोसोसीएसन के पूर्व अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी ने कहा कि बजट से चारों ओर विकास की उम्मीद है।इनकम टैक्स के नये रिजीम में स्लैब में परिवर्तन कर कुछ छुट देने का प्रयास किया गया है। अब 750000 तक कोई आयकर नहीं लगेगा, इस परिवर्तन से व्यापारियों को 10000 टैक्स की अतिरिक्त छूट प्राप्त हो रही है तथा स्टैण्डर्ड डिडक्शन में भी परिवर्तन से कुल 17500 की अतिरिक्त छूट कर में कर्मचारियों को प्राप्त हो रही है इसके अलावा अब आयकर के लिए दस वर्षों के स्थान पर छह वर्षों के खातों की जांच हो सकती है जो की स्वागत योग्य