Former minister's wife took possession of community building

रायपुर (khabargali) नगर निगम की सामान्य सभा में बुधवार को सामुदायिक भवन पर पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के परिवार के कब्जे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने आरोप लगाया कि सामुदायिक भवन पर पूर्व मंत्री की पत्नी ने कब्जा कर रखा है। जबकि नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अफसरों ने इस भवन में रंगरोगन, फर्नीचर तथा अन्य सुविधाओं पर करीब एक करोड़ रुपए खर्च किए हैं। यह भवन आम लोगों को नहीं दिया जा रहा है। बताया जा रहा है राजश्री सद्भावना समिति के नाम पर इसके देखरेख का जिम्मा दिया गया था और राशि भी उन्ही के हवाले से खर्च किया गया है.समिति भी घे