A Girl That Had To Be Strong

भिलाई नगर (khabargali) पुस्तक लेखन के लिए भिलाई की युवा लेखिका गरिमा प्रधान को इंटरनेशनल अवार्ड मिलेगा।' गोल्डन बुक 'अवार्ड के लिए दुनिया भर से 2 लाख से अधिक लोगों ने प्रविष्टियां भेजी थी, जिसमें से केवल 150 का इस सम्मान के लिए चयनित किया गया। जिसमें भिलाई की युवा लेखिका गरिमा प्रधान का भी नाम शामिल है। उन्हें यह पुरस्कार उनकी पुस्तक ' ए गर्ल देट हैड टू बी स्ट्रांग' के लिए मिला है। इस किताब को रोलरकॉस्टर फिक्शन श्रेणी मैं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। उनकी यह किताब जीवन में विफलता के बाद आगे बढऩे की प्रेरणा देती है।