भिलाई की गरिमा को लेखन के लिए मिलेगा इंटरनेशनल अवार्ड " गोल्डन बुक "

A Girl That Had To Be Strong, Book Writing, Bhilai's Young Writer, Garima Pradhan, Will Receive International Award, Golden Book Award, Broken Is The New Beautiful, Chhattisgarh, Khabargali

भिलाई नगर (khabargali) पुस्तक लेखन के लिए भिलाई की युवा लेखिका गरिमा प्रधान को इंटरनेशनल अवार्ड मिलेगा।' गोल्डन बुक 'अवार्ड के लिए दुनिया भर से 2 लाख से अधिक लोगों ने प्रविष्टियां भेजी थी, जिसमें से केवल 150 का इस सम्मान के लिए चयनित किया गया। जिसमें भिलाई की युवा लेखिका गरिमा प्रधान का भी नाम शामिल है। उन्हें यह पुरस्कार उनकी पुस्तक ' ए गर्ल देट हैड टू बी स्ट्रांग' के लिए मिला है। इस किताब को रोलरकॉस्टर फिक्शन श्रेणी मैं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। उनकी यह किताब जीवन में विफलता के बाद आगे बढऩे की प्रेरणा देती है।

गरिमा की यह भी है उपलब्धियां

गौरतलब हो कि भिलाई की गरिमा को इससे पहले हॉबीस्कोप इंडिया द्वारा वर्ष 2022 में भारत के 200 सबसे प्रेरणादायक लोगों से सम्मानित किया जा चुका है। उनके उपन्यास को उकियोटो प्रकाशन द्वारा 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ 30 पुस्तकें में शामिल किया गया था। गरिमा को वुमेन एक्सीलेंस अचीवमेंट अवार्ड 2020 व सेक्सी ब्रिलियंट अवार्ड 2020 भी मिल चुका है। लेखिका गरिमा प्रधान ने अब तक 2 किताबें लिखी है जिनमें पहली किताब 2017 में प्रकाशित हुई ब्रोकन इस द न्यू ब्यूटीफुल शामिल है।