Grand celebration of Geeta Jayanti festival

गीता जयंती पर्व पर विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, रायपुर का भव्य आयोजन 

रायपुर (खबरगली) विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा, रायपुर द्वारा गीता जयंती पर्व का आयोजन हरिगीर टावर सिविल लाइन में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 6 बजे तीन ओंकार प्रार्थना के साथ हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में गीता परिवार छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री गीत गोविन्द साहू उपस्थित रहे। मंच पर श्री सुभाष चन्द्राकर संपर्क प्रमुख, विवेकानंद केंद्र छत्तीसगढ़ तथा श्री चेतन तारवानी नगर संचालक, विवेकानंद केंद्र रायपुर भी विराजित थे।