hackers wrote abuses on the home page

भिलाई (Khabargali) पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने सोमवार को एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। इस बार निशाना हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट हुई। पाकिस्तानी हैकर्स ने हेमचंद विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैक कर लिया और होमपेज पर पाकिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर लगा दिए। वेबसाइट की हैक करने की जिमेदारी पाकिस्तान के हैकिंग समूह एचओएएक्स 1137 ने ली है।