हजरत सैय्यद चांद शाह वली का उर्स पाक 26 मई से

रायपुर (khabargali) हजरत सैय्यद चांद शाह वली रहमतुल्लाह अलैह तीन मजार नाके वाले बाबा का उर्स पाक हर साल की तरह इस साल भी 26,27 और 28 मई को बड़े ही शानो शौकत से मनाया जाएगा । तारीख 26 मई इतवार को शाम 4 बजे असर की नमाज के बाद आस्ताने से संदल चादर निकाली जाएगी जो शहर का गश्त करते हुए मजार शरीफ पहुंचेगी। बाद नमाज मगरिब चादर पोशी की रस्म अदा की जाएगी। दुआ खैर के बाद तबरुक तकसीम किया जाएगा। इसी दिन बाद नमाज ईशा इमरान अशर्फी साहब और कारी मोहम्मद तौकीर मिया जामई और अन्य उलेमाओ की तकरीर होगी।