Industry and Labor Minister Lakhan Lal Devangan gave instructions to conduct special security checks of industries

बेमेतरा फैक्ट्री हादसे पर उद्योग मंत्री ने सीएम से भेंट कर की गहन चर्चा

श्रम मंत्री ने विभाग से कहा श्रमिकों के हित प्रहरी के रुप में उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए कार्यस्थल पर आवश्यक उपाय सुनिश्चित करें, सचिव को पत्र लिख दिया निर्देश

रायपुर (khabargali) प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने विस्फोटक और ज्वलनशील सामग्रियों का उत्पादन या प्रयोग करने वाले उद्योगों का विशेष सुरक्षा जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री श्री देवांगन ने श्रम विभाग के सचिव को उद्योगों में सुरक्षा मापदंड सुनिश्चित कर जानलेवा हादस