राजनांदगाव (khabargali) जेसीबी, चेन माउंटेन व हाइवा जैसी भारी मशीनरी वाहनों को आसानी से ऑपरेट कर अपनी कौशल व साहस का परिचय ग्राम खैरझिटी निवासी 62 वर्षीय दमयंती सोनी दे रहीं हैं। दमयंती को जेसीबी दीदी भी कहते हैं। जेसीबी दीदी दमयंती सोनी ने बताया कि वे भारी मशीनरी वाहनों के एक्स-पो में शामिल होने देश के साथ विदेशों में भी प्रदर्शन किया है, जिसमें उन्हें सफलता मिली है।
- Today is: