कांग्रेस नेतृत्व पर 10 गंभीर आरोप

पढ़ें, गुलाम नबी का कांग्रेस नेतृत्व पर लगाए ये 10 गंभीर आरोप

नई दिल्ली (khabargali) पिछले करीब पांच दशक से कांग्रेस से जुड़े रहे और इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पीवी नरसिंह राव और डॉ. मनमोहन सिंह की सरकारों में केंद्रीय मंत्री रह चुके गुलाम नबी आजाद ने आखिरकार कांग्रेस छोड़ दी और जम्मू-कश्मीर में अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। अब आजाद के समर्थन में जम्मू-कश्मीर के कई बड़े नेता इस्तीफा दे रहे हैं। अब तक 6 पूर्व विधायकों ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी नेताओं ने आजाद का खुलकर समर्थन किया है।