कलेक्टर विलास भोसकर

कहा परियोजना को भूमि दे चुके हैं और अब नौकरी न मिलने से रोजी रोटी के साथ भविष्य अंधकार में

उदयपुर (khabargali) सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड में दौरे पर आए कलेक्टर विलास भोसकर से साल्ही मोड़ पर ग्रामीणों ने मुलाकात कर परसा खदान शुरू कराने की मांग की है। गुरूवार को कलेक्टर विलास भोसकर अपने सतत दौरे में ग्राम हरिहरपुर के धरना स्थल सहित घाटबर्रा, चकेरी, सुस्कम इत्यादि गांव का दौरा किया। दौरे से लौटने के दौरान वे राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) को आवंटित पीसीबी में आने वाले छः गांव के ग्रामीणों से भी मुलाकात की। पीसीबी के क