कुछ ही सेकंड में बता देगा वजन खबरगली Students created a digital height measuring device

रायपुर (khabargali) एनआईटी के छात्रों ने ग्रामीण भारत की स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दो अभिनव और कम लागत वाले मेडिकल उपकरण विकसित किए हैं। बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र ऋषभ रंजन झा और शुभम जांगिड़ ने बच्चों की ऊंचाई मापने के लिए एक हल्का, पोर्टेबल और मात्र 5 सेकंड में माप देने वाला डिजिटल डिवाइस तैयार किया है।