know from the character of Ram what is love

राम के चरित्र से जाने क्या है प्रेम, मर्यादा, धर्म और भावना

संपूर्ण सनातन धर्म का जीवन दर्शन है रामचरित मानस

रायपुर (खबरगली) रामचरित मानस में केवल राम सीता का ही वर्णन नहीं है बल्कि संपूर्ण सनातन धर्म का जीवन दर्शन है, इसी उद्देश्य से रामचरित मानस की रचना गोस्वामी तुलसीदास जी ने की है। उस काल मेंं उन्होंने आज की परिस्थति व समयकाल को देखते हुए लिखा है जहां हम आज देख रहे है कि बहुत से लोग कथित रिलेशनशिप में रहने लगे हैं और प्रेम के नाम पर सारी मर्यादाएं तोड़ी जा रही है, जो ठीक नहीं है। व्यक्ति को किस प्रकार मर्यादित रहना चाहिए, उन्हें प्रे