Kushabhau Thackeray University of Journalism and Mass Communication

मिस ब्यूटी आईकन ऑफ इंडिया 2021 का ख़िताब जीत चुकी हैं अंजली

रायपुर (khabargali) कल बनारस में आयोजित "रस बनारस" नामक अन्तर राष्ट्रीय डान्स फ़ेस्टिवल 2021 में, रायपुर की अंजली शर्मा ने उत्तर प्रदेश में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया है. अंजली को सिनीयर केटेगरी में सोलो कत्थक डान्स के लिए  "सर्वोत्तम कलायन सम्मान" से सम्मानित किया गया । इस फेस्टिवल में देश भर की प्रतिभाओं ने भाग लिया. यह कार्यक्रम कृष्णा प्रिया कथक केंद्र द्वारा अस्सी घाट में आयोजित किया गया था.