Lalit Rawal and Dharmendra Pandya became presidents of Gujarati Brahm Samaj for the third time

रायपुर (खबरगली) रविवार को श्री गुजराती ब्रह्म समाज की चुनावी आम सभा संपन्न हुई, जिसमें वरिष्ठ सदस्य एवं महिला मंडल के सदस्य उपस्थित रहे. आम सभा में सर्व सम्मति से आगामी तीन वर्ष के लिये कीर्ति व्यास को तीसरी बार अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया. तथा श्री व्यास को चुनाव अधिकारी श्री राकेश दवे ने निर्विरोध निर्वाचित किया. तथा कार्य कारिणी के 9 सदस्यों के लिये मुकेश पुरोहित, जयंत जोशी, राकेश जोशी, मनीष पंड्या, लोकेश व्यास, कौशिक व्यास, नीरज पुरोहित, ललित रावल एवं धर्मेन्द्र पंड्या को निर्वाचित घोषित किया गया.